समाजसेवी शिव कुमार अग्रवाल जी द्वारा आयोजित करवाया गया लगातार पाँचवा विशाल भंडारा

By | June 15, 2022

विशाल सोनकर लखनऊ

शिव कुमार अग्रवाल  ने अलीगंज मे ज्येष्ठ माह के पंचम बड़े मंगल के पावन पर्व पर चेतराम मन्दिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया ।

विशाल भंडारे मे माननीय राहुल कुमार वाल्मीकि( प्रदेश मंत्री भाजपा) जी ने सम्मलित होकर प्रसाद ग्रहण किया एवं श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण भी किया। राहुल जी को राम दरबार की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया ।

शिव कुमार ने बताया की करोना महामारी के चलते दो वर्ष तक बड़े मंगल के भंडारों का आयोजन नहीं हो पाया था , इसीलिए उन्होंने इस वर्ष पहले से ही दृढ निश्चय कर लिया था की वह इस वर्ष पाँचो भंडारे आयोजित करेंगे और प्रभु श्री राम की कृपा से चार भंडारे अपने कार्य छेत्र में और ऐक़ भंडारा अपने ग्रह स्थान पर आयोजित किया ।

चेतराम मन्दिर में आयोजित इस विशाल भंडारे में रूपाली गुप्ता जी ( पार्षद अलीगंज ) , पृथ्वी गुप्ता जी ( पार्षद कपूर्थला ) , उत्कर्ष दीक्षित जी ( युवा नेता ) , श्री घनश्याम अग्रवाल जी ( महानगर उपाध्यक्ष) , श्री रणजीत जी ( पार्षद मणकमेश्वर वार्ड ) , श्री विजय कृष्णा जी ( डिवेलप्मेंट ऑफ़िसर lic) , श्री महादेव बाबा जी ( हिंदू महासभा ) , श्री गोवर्धन लाल जी ( पूर्व सेल टैक्स आयुक्त) , अविनाश अवस्थी जी ( हिंदू सेवा समिति ) , जय देव नंदन जी ( मंडल अध्यक्ष ) , श्री राजन दीक्षित जी वह अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे एवं प्रसाद ग्रहण किया ।


इस शुभ अवसर पर सभी राम भक्तों ने प्रसन्नतापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा गया ।