
लखनऊ
*1 मार्च को बरेली संगठन समीक्षा प्रेस वार्ता करेंगे वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू .भुवनेश्वर सिह*
आगामी 1 मार्च शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू पूर्वान्ह 12 बजे सिविल लाइंस राष्ट्रीय प्रमुख संगठन के निवास पर संगठन पदाधिकारियों से शिष्टाचार भेट कर संगठन समीक्षा कर प्रेस वार्ता करेंगे श्री सिह सांय 5 बजे कोलकाता एक्स्प्रेस से गतंव्य को रवाना होगे समीक्षा मे प्रदेश अध्यक्ष जय गोबिंद सिह एवम राष्ट्रीय महामंत्री सुखवीर सिह भदौरिया सहित प्रमुख लोगो को सूचनाएं प्रेषित है .राष्ट्रीय प्रमुख संगठन मंत्री भुवनेश्वर सिह ने बताया कि 8 मार्च राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी बैठक लखनऊ मे है एवम पूर्वांचल क्षत्रिय महाकुंभ 9 मार्च बलिया रसडा मे हो रहा 23 मार्च होली मिलन के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे रामपुर मे क्षत्रियों का मेला रैला रहेगा
इस तमाम कार्यक्रमो एवम व्यस्ततम प्रोग्राम मे राघवेन्द्र सिह राजू से मंथन होगा .
*समाचार भारतीय लखनऊ*