प्रजातंत्र में अदालत से उम्मीदें बढ़ीं: कमलनाथ

By | November 26, 2019

भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महाराष्ट्र का जिक्र किए बिना मंगलवार को कहा कि प्रजातंत्र में अदालत की तरफ लोग अब और ज्यादा उम्मीद भरी नजरों से देखने लगे हैं। राजभवन में आयोजित संविधान दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन की मौजूदगी में महाराष्ट्र का उल्लेख किए बिना वहां के राजनीतिक घटनाक्रम की ओर इशारा किया।

सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘पिछले तीन दिनों से क्या चल रहा है, यह सभी देख रहे हैं। प्रजातंत्र में अब लोगों का अदालत के प्रति ज्यादा भरोसा बढ़ा है और वे अदालत की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं।’

देश मंगलवार को संविधान का 70वां अंगीकार दिवस मना रहा है। इस मौके पर अन्य हिस्सों की तरह राज्य में भी संविधान दिवस के कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी क्रम में राजभवन में कार्यक्रम हुआ। महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद आयोजित इस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अदालत की अहमियत बताई।

Category: Uncategorized

Leave a Reply