अयोध्या मामले में कल आएगा फैसला, यूपी में सोमवार तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

By | November 8, 2019

लखनऊ। अयोध्या मामले की सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। लेकिन अब वह इंतजार खत्म होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अयोध्या मामले में कल सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। 

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों और प्रशिक्षण केंद्रों को कल से सोमवार तक बंद करने का आदेश दिया है।

बता दें कि पांच जजों की पीठ शनिवार सुबह 10.30 बजे अपना निर्णय सुनाएगी। पहले अटकलें थीं कि यह फैसला 12 नवंबर के बाद आ सकता है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। इससे पहले वह अपना फैसला सुनाएंगे।

शनिवार को छुट्टी के दिन के बावजूद सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ बैठेगी और फैसला सुनाएगी। इसके मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं। धर्मगुरुओं ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply