9.60 लाख रुपये के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 2.5 करोड़ की स्मैक बरामद..

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

लखनऊ- मंगलवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर लखनऊ पॉलीटेक्निक चौराहे के पास से अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह को सरगना समेत दबोच लिया गया। ये सफलता यूपी एसटीएफ ने हासिल की। इस अंतरराज्यीय गिरोह के पास से करीब नौ लाख 60 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि तीन तस्करों को ढाई करोड़ की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बाकी अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान अभी जारी है।

सरगना सलमान ने बताया कि वे देश-विदेश तक में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। उनका नेटवर्क दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब व यूपी समेत देश के कई हिस्सों तक फैला है। पकड़े गए लोगों के पास से ढाई किलो स्मैक मिली है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपये है। इसके अलावा 9,59,520 रुपये नकद, चार मोबाइल और एक एक्टिवा गाड़ी बरामद की गई है। सलमान ने बताया कि इस काम में उसका बड़ा भाई फैसल भी सहयोगी है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply