केरल: बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आई योगी सरकार, भेजेगी ये जरुरी सामान

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

लखनऊ – प्रदेश की योगी सरकार ने केरल में आई बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद का एलान किया है। केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों लिए यूपी सरकार कपड़े व अन्य जरूरी सहित खाने की चीज़े भेजेगी। सचिव एवं राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्राप्त होने वाली राहत सामग्री व धनराशि पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से भेजी जाएगी।

इसके अतिरिक्त नकद धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या-1378820696, आईएफ एससी- CBINO281571 में जमा की जा सकती है। सचिव एवं राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि बच्चों के कपड़ों के अलावा टीशर्ट, लुंगी, गमछा, साड़ी व हल्के कंबल आदि शामिल किए जा रहे हैं। रेडी टू ईट फूड पैकेट में चावल बेस्ड ऐसी सामग्री शामिल की जा रही है, इसकी एक्सपाइरी 3 से 4 माह बाद का हो।

Leave a Reply