अब सभी समस्याओं का समाधान होगा, यू.पी पुलिस के इस खास एप से ..

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

लखनऊ – उत्तर प्रदेश पुलिस अब ऐसा ऐप ला रही है जिससे पीड़ितों को न थाने का चक्कर लगाने पड़ेंगे न ही किसी का सोर्स। ‘यूपीकॉप’ नाम के इस ऐप को एडीजी तकनीकी सेवाएं जल्द ही तैयार करने बाद इसे लॉन्च करेगी। बता दे, इस एप के जरिये ऐसे मामलों की एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी, जिसमें कोई नामजद न हो। इसके अलावा किसी सामान या दस्तावेज के गुम हो जाने की सूचना भी दर्ज कराई जा सकती है।

इस एप के जरिये, चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, नौकरों का सत्यापन कराने का आवेदन, धरना-प्रदर्शन, समारोह और फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति मांगने की सुविधा एप से ही मिल जाएगी। इसके अलावा दुर्व्यवहार की रिपोर्ट,गुमशुदा की तलाश,पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इनामी अपराधी,गिरफ्तार व्यक्तियों की जानकारी,चोरी और रिकवर हुई गाड़ियों की जानकारी जैसी तमाम जानकारी आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ ही एटीएम कार्ड से होने वाले फ्रॉड, वन टाइम पासवर्ड से होने वाले फ्रॉड, फर्जी फोन कॉल के जरिए होने वाले फ्रॉड से बचने की जानकारी भी होगी।

डीजीपी उत्तर प्रदेश, ओम प्रकाश सिंह ने बताया इस एप से साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी भी ली जा सकेगी। एप के जरिए आम लोगों से संबंधित 22 तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Leave a Reply