रायपुर । देश सहित पूरा विश्व पर आर्थिक मंदी का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले छह महीनों में छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त उछाल आया है। एक आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में पिछले साल की तुलना में गाड़ियों की बिक्री में अब तक 15.76 प्रतिशत का उछाल आया है। छत्तीसगढ़ में खरीदी की दर भी बढ़ी है।
एक ताजा रिपोर्ट में ऑटो मोबाइल सेक्टर में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में अव्वल बताया गया है। सर्वाधिक वृद्धि दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ को अव्वल स्थान मिला है। इस सेक्टर में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
दूसरे स्थान पर 7 प्रतिशत वृद्धि दर के साथ पश्चिम बंगाल को स्थान मिला है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल, सराफा समेत सभी सेक्टर में ग्रोथ की स्थिति है। देश में जहां मंदी की मार है वहीं छत्तीसगढ़ में लगातार कई सेक्टर में उछाल देखा जा रहा है।
