यूपी: नवरात्र के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, की कलश स्थापना

By | September 29, 2019

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नवरात्र के पहले दिन गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की। गोरखनाथ मंदिर पहुंचते ही मंदिर के आसपास हलचल बढ़ गई। योगी इसके बाद गोरखनाथ मंदिर स्थित मां दुर्गा मंदिर भी गए। वहां उन्होंने कलश स्थापना की।

महाराजगंज में योगी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनियाभर में भारत का मान बढ़ा हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने पीएम को फादर ऑफ नेशन की उपाधि देकर यह साबित किया है कि मजबूत इच्छा शक्ति के साथ भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। गांव-गरीब किसान मजूदरों को साथ लेकर चलते हुए हमारी सरकार ने भारत को महाशक्ति बनाने का संकल्प लिया है।

ये बातें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लेहड़ा मंदिर में पर्यटन विकास से जुड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के गांव, गरीब, किसान मजदूरों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।आस्था का सम्मान करते हुए सरकार विकास योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के प्रयास में जुटी है।

लेहडा मंदिर का विकास सरकार की लोक आस्था के सम्मान के परिणाम हैं। सरकार लगातार जन आस्था के प्रतिक अपने ऐतिहासिक धरोहरों को संवारने के प्रयास में जुटी है।

मां लेहडा के दर्शन किए

इसके पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने लेहडा मंदिर पहुंचकर मां लेहडा के दर्शन किए। इसके उपरांत महराजगंज जनपद के पर्यटन विकास से जुड़ी 17.73 करोड की लागत वाली 12 परियोजनाओं का शिलान्यास और दो परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

Category: Uncategorized

Leave a Reply