कमलनाथ करेंगे भोपाल मेट्रो रेल का शिलान्यास; दो कॉरिडोर बनेंगे, खर्च आएगा 6 हजार 941 करोड़

By | September 25, 2019

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ 26 सितंबर को सुबह 11 बजे एमपीनगर जोन 1 में गायत्री मंदिर के पास भोपाल मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे। जानकारी के अनुसार, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धनसिंह ने बताया है कि भोपाल में अभी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 27.87 किलोमीटर में 2 कॉरिडोर बनेंगे।

एक कॉरिडोर करोंद सर्कल से एम्स तक 14.94 किलोमीटर और दूसरा भदभदा चौराहा से रत्नागिरि चौराहा तक 12.88 किलोमीटर का होगा। इसकी कुल लागत 6941 करोड़ 40 लाख होगी। प्रोजेक्ट में एलीवेटेड सेक्शन 26.08 किलोमीटर का होगा। इसमें कुल 28 स्टेशन बनेंगे। अंडर ग्राउण्ड सेक्शन 1.79 किलोमीटर का होगा, जिसमें 2 स्टेशन बनेंगे। पहले भाग को दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply