मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : भाजपा के विकास मॉडल में गरीब और गरीब हुआ, हमारा विकास का मॉडल गरीबी कैसे दूर हो

By | September 21, 2019

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हामेने वाले उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज शाम 5 बजे से प्रचार-प्रसार का दौर खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रचार की कमान खुद संभाल रखी है जिसके चलते वह आज बस्तर दौरे पर हैं। वे यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के लिए प्रचार करेंगे वहीं बचेली और हीरानार में आम सभाओं को भी संबोध्ित करेंगे। चुनाव प्रचार पर जाने से पहले सीएम भूपेश ने कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चुनाव संबंधी चर्चा करते हुए कहा बस्तर में हम 12 में से 12 सीट हम भारी मतों से जितने जा रहे है यह मेरा पूर्ण विश्वास है। इस चुनाव में दंतेवाड़ा विकास एक प्रमुख मुद्दा है। 15 साल का विकास मॉडल सबने देखा है रमन सिंह और भाजपा के मॉडल में गरीब और गरीब हुआ है। हमारे विकास के मॉडल में गरीबी कैसे दूर हो इस पर काम कर रहे हैं। हमने 2500 में धान खरीदी कर आदिवासियों के हित मे फैसला लिया है।

एक मजबूत बस्तर, सुपोषित बस्तर हमारी कल्पना है। आदिवासियों को रिहा करने के सवाल पर सीएम भूपेश ने कहा, आदिवासियों को रिहा करने के मामले सुप्रीम कोर्ट में काम चल रहा है। इस मामले में प्रदेश सरकार की तैयारी चल रही है। सारी बाते आयोग के सामने रखी जायेगीं। वर्तमान में चल रही जांचों पर उन्होंने कहा, जितनी जांचे चल रही उसकी शुरुआत रमन सिंह की सरकार में हुई थी। उनके फैसले अब आ रहे है। लेकिन रमन सिंह डरे हुए हैं कि कहीं कानून के शिकंजे में ना फंस जायें। इसके साथ ही ओपी चौधरी के कार्यकाल के दौरान की जो शिकायतें आई हैं हम उन पर भी कार्रवाई करेंगे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply