दंतेवाड़ा के रण में CM भूपेश की दहाड़, देवती कर्मा के पक्ष में दो रैलियों को करेंगे संबोधित

By | September 16, 2019

रायपुर/दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा उपचुनाव में स्टार प्रचारकों के रैलियों की शुरूआत सोमवार से हो रही है। सीएम भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के पक्ष में दो चुनावी सभाओं को संबांधित करेंगे।

बताया जा रहा है कि सीएम रायपुर से निकल चुके हैं। उनके साथ मंत्री अमरजीत भगत और उमेश पटेल भी दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुए। वे दंतेवाड़ा के मेटापाल और नकुलनार में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के समर्थन में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

CM Bhupesh will address two rallies in favor of Devati Karma

बता दें कि 23 सितंबर को दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने चुनावी अभियान में जुट गई हैं। भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी ​की है तो कांग्रेस भी अपने 41 बड़े नेताओं की रैलियां कराने की तैयारी में है।

CM Bhupesh will address two rallies in favor of Devati Karma

उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी मैदान में हैं। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए 21 सितंबर की शाम चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा। 23 सितंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 27 सितंबर को घोषित किया जाएगा।

Category: Uncategorized

Leave a Reply