छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने की मुलाकात

By | September 15, 2019

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज सवेरे यहां उनके निवास कार्यालय में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की नई कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. पल्टा ने विश्वविद्यालय दुर्ग के काम-काज की जानकारी दी।

ज्ञात हो कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा को हाल ही में राजभवन ने नियुक्ति दी है। इसके पूर्व में डॉ. पल्टा शासकीय राधाबाई नवीन कन्या महाविद्यालय रायपुर के प्राचार्य के पद पर कार्यरत थीं। छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनिमय 1973 के प्रावधानों के तहत डॉ. पल्टा को कुलपति नियुक्त करने के संबंध में राजभवन सचिवालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि हेमचंद विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति / संभागायुक्त दिलीप वासनीकर का कार्यकाल इसी महीने 6 सितंबर को समाप्त हो गया था।

Category: Uncategorized

Leave a Reply