भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ (cm kamalnath) और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान(shivraj singh chauhan) ने भोपाल नाव हादसे (boat tragedy)पर शोक जताया है. सीएम कमलनाथ ने हादसे को दुखद बताते हुए मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दे दिए हैं. पीड़ित परिवारों को 11 लाख रुपए का मुआवज़ा देने का एलान किया है.
मजिस्ट्रियल जांच के आदेश- सीएम कमलनाथ ने भोपाल के खटलापुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान हुए नाव हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि दुःख की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.उनकी हर संभव मदद की जाएगी. सीएम ने प्रत्येक मृतक के परिवार को सरकार की तरफ़ से 11 लाख मुआवजा देने की घोषणा की.उन्होंने कहा कि इस घटना में जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी , उसे बख़्शा नहीं जाएगा.
शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक-पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे को ह्रदय विदारक बताते हुए कहा दुख की इस घड़ी में मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं.ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति औऱ परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.
भोपाल के छोटे तालाब के खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान नाव टूटने के कारण हुआ हादसा हृदय विदारक है।
इस भीषण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj)
