भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से आज यहां मंत्रालय में मध्यप्रदेश आईपीएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक एसएएफ एवं आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय यादव ने श्री कमलनाथ को इंदौर और भोपाल महानगरों में पुलिस आयुक्त प्रणाली की आवश्यकता के बारे में बताया। राज्य में पुलिस गतिविधियों से संबंधित अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
इस प्रतिनिधिमंडल में आईपीएस एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी एवं गृह सचिव शाहिद अबसार, वर्तमान आईपीएस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान रवि गुप्ता, सचिव एवं सेनानी 23 वी वाहिनी एसएएफ सुश्री सिमाला प्रसाद और सदस्य एवं उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल डॉ.आशीष और सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रबंध मनीष कपूरिया शामिल थे।
