अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में 19 मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटा लैपटॉप..

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

लखनऊ- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटे। लैपटॉप पाने वाले छात्र-छात्राओं में बाराबंकी के 14 और सीतापुर के 5 मेधावी शामिल थे। उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की हम लैपटॉप देकर प्रदेश सरकार को ये याद दिला रहे हैं कि उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया है।


सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे खुशी है कि रायबरेली का एम्स आज शुरू हो गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गोरखपुर में भी समाजवादी सरकार ने जमीन दी थी पर उसके काम का कुछ अता-पता ही नहीं। अखिलेश ने कहा कि आज सरकार मुद्दों से हट रही है। वे पुरानी बातों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। नोट बंदी पर भाजपा अब चुप है। उन्होंने सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले तो ऐसे लोग है जो गूगल को भी घुमा देते हैं।

Leave a Reply