भारतीय टीम को मिली जान से मारने की धमकी, BCCI ने बढ़ाई सुरक्षा

By | August 18, 2019

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West indies) दौरे पर पहुंची भारतीय टीम को आतंकवादी हमले की धमकी मिली है. पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का दावा करते हुए आतंकी हमले की मेल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ साझा की है. इंडिया टीवी पर चली रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी को एक मेल मिला है जिसमें वेस्टइंडीज (West indies) दौरे पर पहुंची भारतीय टीम पर आतंकवादी हमला करने की धमकी दी गई है.

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड ने इस मेल को बीसीसीआई (BCCI) के साथ साझा किया है जिसके बाद गृह मंत्रालय मेल की जांच में जुट गया है.

मेल के सामने आने के बाद एंटिगा में मौजूद टीम इंडिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम एंटिगा पहुंची हुई है. गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज (West indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 अगस्त से शुरू होने वाली है.

वहीं 22 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अगर टीम जीत जाती है तो ऐसा पहली बार होगा जब भारत ने कैरेबियाई सरजमीं पर सभी फॉर्मेट में जीत हासिल की हो.

Category: Uncategorized

Leave a Reply