कानपुर के लुटेरों को लखनऊ की गाज़ीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार..

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

लखनऊ- बीते दिनों राजधानी से सटे कानपुर में हुई लूटकांड का पर्दाफाश लखनऊ की थाना गाज़ीपुर पुलिस ने कर दिया। इस वारदात में पुलिस ने 4 आरोपियों को लखनऊ में गाजीपुर थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक स्तिथ एक मकान से दबोच लिया, बता दें, कानपुर में इन चारो अपराधियों ने टेम्पो और ई-रिक्शा लूट के दौरान ड्राइवर को चाकू से लहूलुहान किया था, उसके बाद ई-रिक्शा लूटने के बाद ड्राइवर को बांध कर नाले में फेंक दिया था।

वारदात को अंजाम देने के बाद से करीब डेढ़ हफ्ते से राजधानी के गाज़ीपुर इलाके में छुपे हुए थे, पर पुलिस ने राहुल नाम के मास्टरमाइंड सहित 4 लोगो को गिरफ्तार
किया है। पुलिस ने लूट का टेम्पु सहित एक असलाह भी बरामद किया है।

कानपुर पुलिस की टीम लखनऊ में अपने साथ वादी को भी साथ लाई थी,वादी से शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने इस वारदात का खुलासा किया। सीओ गाज़ीपुर आईपीएस अमित कुमार, एसएचओ गाज़ीपुर राकेश सिंह, एसआई लोकेश गौतम, एसआई राजेश राय, अंकुर, मनीष के संयुक्त प्रयास से अपराधियों को पकड़ा गया।

Leave a Reply