Article 370: हताश होकर पाकिस्तान बोला- कश्मीर मुद्दे पर किसी देश ने नहीं दिया साथ

By | August 12, 2019

इस्लामाबाद। कश्मीर पर अब पाकिस्तान की हेकड़ी निकलती जा रही है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का ताजा बयान दर्शाता है कि पाकिस्तान को सच का अहसास हो गया है और वह घुटने टेकने को मजबूर हो रहा है। कुरैशी का कहना है कि कश्मीर मुद्दे पर किसी ने पाकिस्तान का हाथ नहीं दिया। यहां तक कि मुस्लिम देशों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं।

कुरैश अब पूरी तरह भगवान भरोसे हो गए हैं। कह रहे हैं कि इस काम के लिए ऊपरवाला कभी मोदी को माफ नहीं करेगा। बकौल कुरैशी, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को संयुक्त राष्ट्र (UN) में ले जाने का फैसला किया है, लेकिन वहां भी कोई हार लेकर नहीं खड़ा है। पाकिस्तान को इस मामले में अपनी लड़ाई खुद लड़ना है।

खास बात यह है कि कुरैशी ने यह बात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कही। वे बकरीद के मौके पर मुजफ्फराबाद आए थे। यहां उन्होंने नमाज पढ़ने के बाद कहा, ‘आप जानते हैं कि दुनिया का उनके साथ अपने हित हैं। मैंने आपसे पहले ही इशारों इशारों में कह दिया कि वहां (भारत) पर 1 अरब का बाजार है।’

‘हमें मूर्खों के स्वर्ग में नहीं रहना चाहिए। पाकिस्तानी और कश्मीरियों को यह जानना चाहिए कि कोई आपके लिए नहीं खड़ा है। हमें इसके लिए संघर्ष करना होगा। सुरक्षा परिषद के 5 स्थायी सदस्यों में से एक भी हमारे खिलाफ जा सकता है।’

 

Category: Uncategorized

Leave a Reply