विश्व आदिवासी दिवस पर झाबुआ में आदिवासी सम्मेलन को कमलनाथ करेंगे संबोधित

By | August 8, 2019

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ कल विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर झाबुआ में आदिवासियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

आदिवासियों को उनके अधिकारों और देश के विकास में उनके योगदान को याद करने के लिये नौ अगस्त को ये दिवस मनाया जाता है। कमलनाथ सरकार ने इस साल से इस दिवस पर ऐच्छिक अवकाश को बदल कर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

कमलनाथ कल यहां आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमकारसिंह मरकाम और सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ का जिले का यह दूसरा दौरा है। झाबुआ विधानसभा सीट पर कुछ समय में उपचुनाव होने हैं।

 

Category: Uncategorized

Leave a Reply