बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक आज से शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम..

By | January 13, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-

लखनऊ- बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक आज से मेरठ में शुरू होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12.50 बजे परतापुर हवाई पट्टी पर उतरेंगे। बैठक का शुभारंभ दोपहर करीब तीन बजे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। सुभारती विश्वविद्यालय स्थित मातादीन वाल्मीकि परिसर में शुरू होने वाली कार्यसमिति की बैठक से पहले भोजन करने के बाद गृहमंत्री के साथ बैठक का मंच साझा करेंगे।

रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रथम सत्र में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्स्सा लेंगे। सत्र समापन के बाद शाह सड़क मार्ग से नई दिल्ली लौट जाएंगे। एक दिन पहले शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्रनाथ पांडे ने तैयारियों की समीक्षा की। दूसरी ओर कार्यसमिति की बैठक के लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भाजपा की इस बैठक को लेकर खुफिया विभाग ने एसिड आतंकी अटैक का इनपुट जारी किया है।जिलाधिकारी अनिल ढींगरा और एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने शुक्रवार को बम निरोधक दस्ते ने बैठक स्थल और गेस्ट हाउस की जांच की। एनएसजी कमांडो की टीम ने भी एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

Leave a Reply