ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती –
मैनपुरी- कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी का बेहद खास संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा को विधायक हत्याकांड की सुनवाई के लिए कड़ी सुरक्षा में दिल्ली ले जाया गया। इस दौरान उसकी सुरक्षा में लगे कर्मियों को बुलेट प्रूफ जैकेट से लैस किया गया। जीवा को कल देर शाम बख्तरबंद गाड़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली रवाना किया गया। माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के बाद संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।
संजीव माहेश्वरी की सुरक्षा में डेढ़ दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। बता दे पुलिस के साथ साथ जीवा को भी बुलेटप्रूफ जैकेट पहना कर ले जाया गया। बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद जीवा को अलग सुरक्षित बैरिक में रखा गया है। उससे मुलाकात करना भी काफी मुश्किल हो गया है। दिल्ली की सीबीआई अदालत में पेशी के लिए जीवा को बख्तरबंद गाड़ी में जीपीएस की निगरानी में भेजा गया। विधायक कृष्णानंद राय और पूर्व ऊर्जा मंत्री ब्रह्मादत्त द्विवेदी हत्याकांड में बजरंगी के साथ जीवा का नाम भी सामने आया था। 2015 में उसे बाराबंकी जेल से मैनपुरी की जेल में शिफ्ट किया गया था। मैनपुरी जेल में जीवा अलग बैरक दी गई थी। इस बैरक में सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

