ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती –
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हर इलाके में बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के लोगों को अभी कम से कम एक और हफ्ते तक बारिश से छुटकारा मिलने की उम्मीद नहीं है. राज्य में हो रही जानलेवा बारिश के कारण हुए हादसों में लगभग पिछले 24 घंटों के दौरान 12 और लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही पिछली एक जुलाई से अब तक ऐसी दुर्घटनाओं में मरने वालों का आंकड़ा 175 तक पहुंच गया है. अधिकरियों के अनुसार , पिछले 24 घंटों के दौरान गोण्डा, बांदा तथा कानपुर देहात में बारिश के कारण हुए हादसों में दो-दो लोगों तथा अम्बेडकर नगर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मिर्जापुर, लखनऊ तथा आजमगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है .फिर भी इस जानलेवा बारिश के थमने के कोई असार नज़र नहीं आ रहे हैं ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकान तो गिर ही रहे हैं शहरी इलाकों में भी पक्के मकान भी इस बारिश के कहर को झेल नहीं पा रहे हैं ..
