ALERT! हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

By | February 17, 2019

शिमला। मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम संबंधी येलो चेतावनी जारी की है।

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि मौसम विभाग ने 17 फरवरी से 18 फरवरी तक बेहद ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले पर्वतीय जगहों पर बारिश और बर्फबारी होने तथा राज्य के मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है। उन्होंने कहा कि 18 से 19 फरवरी के बीच ताजा पश्चिमी विक्षोभ और उष्णकटिबंधीय पूरवैया हवाओं के साथ इसकी परस्पर क्रिया होने की संभावना है, जिससे भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

खतरनाक मौसम की वजह से संभावित नुकसान, चौतरफा क्षति या जीवन के लिए खतरा को देखते हुए मौसम विभाग लोगों को सतर्क करने के लिए रंग आधारित चेतावनी जारी करता है। मौसम संबंधी चेतावनी में पीला रंग कम खतरनाक का संकेत सूचक है। यह अगले कुछ दिनों में गंभीर मौसमी हालात की आशंका को दर्शाता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply