
नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने निभाई अहम भूमिका l
समाचार भारती के लिए,लखनऊ से अवनीश कुमार गुप्ता की स्पेशल रिपोर्ट
“लखनऊ उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल” से संबध,”उत्तर प्रदेश आदर्श टेंट कैटरिंग एवं डेकोरेशन व्यापार मंडल” के तत्वाधान में लखनऊ के सर्वोदय नगर स्थित एक निजी होटल में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न हुई l इस बैठक की अध्यक्षता,”लखनऊ उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल” के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने की l इस मौके पर ‘उत्तर प्रदेश आदर्श टेंट कैटरिंग एवं डेकोरेशन व्यापार मंडल” के के नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे l मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारियों की समस्याओं और उनके निराकरण के लिए लोगों के बीच अपने तमाम सुझाव रखें l व्यापारियों के हितो और व्यापारियों को होने वाली परेशानियो के निराकरण के लिए,प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने हर मुमकिन मदद दिए जाने का आश्वासन दिया l इस मौके पर नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा,कि हमारा यह संगठन व्यापार और व्यापारियों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर है l सभी व्यापारियों से यह आग्रह भी किया,कि समय आने पर संगठन हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा l कार्यक्रम के इस मौके पर अजय,मोहित कुमार,संदीप,जितेंद्र कुमार,आशीष कुमार,राजू चौधरी राहुल,सनी,आशु और रंजीत कुमार भी मौजूद रहे l अंत में नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने वहां पहुंचे और नए पंजीकृत व्यापारियों का आभार व्यक्त किया l आगामी अक्टूबर में भी इस तरह की सभाओं का आयोजन व्यापारियों की समस्याओं को निराकरण के लिए किया जाना है l जिसका संयोजन नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता करेंगे llll