
पीलीभीत से इमरान सिद्दीकी की रिपोर्ट
संघ जनपद शाखा – पीलीभीत सम्पन्न हुआ। जिसमें संगठन
आज दिनोंक- 14.09.2025 दिन रविवार को उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संग्रह अमीन का जिला कार्यकारिणी का द्धिवार्षिक अधिवेशन / चुनाव तहसील – पूरनपुर जनपद – पीलीभीत में के 8 पदों निर्वाचन हेतु नामांकन हुआ। जिसमें जिला अध्यक्ष पद हेतु श्री अतहर हुसैन व श्री शम्भू नाथ गंगवार के मध्य चुनाव हुआ और जिलाअध्यक्ष के रूप में श्री अतहर हुसैन निर्वाचित हुए, जोकि मण्डल से लेकर प्रान्तीय कार्यकारिणी में संगठन की अन्य पदों में रहे है। जिला मंत्री पद में श्री राम चरन राना निर्विरोध निर्वाचित द्वितीय बार जिला कार्यकारिणी में मंत्री पद पर गये जोकि मण्डल के कई पदों में भी रहे। अन्य महत्वपूर्ण संगठन के पद जो क्रमशः निर्विरोध संगठन के पदों में चुने गये, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष – श्री राजकुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष – श्री खोमेंन्द्र कुमार, जिला उपमंत्री – श्री अजीत बाबू मिश्रा, जिला संगठन मंत्री – श्री विनोद कुमार, जिला कोषाध्यक्ष – श्री राम चन्द्र, जिला आडीटर – श्री राजीव कुमार शर्मा के रूप में सभी पदाधिकारीगण निर्विरोध के चुने गये। अभी जिला संरक्षक व अन्य कार्यकारी सदस्यों का तहसीलवार मनोनयन की प्रक्रिया प्रगति में है ।