
लखनऊ से मनीष गुप्ता की रिपोर्ट……
प्रोफेसर अनुपमा श्रीवास्तव को गेस्ट ऑफ ऑनर का मिला सम्मान
लखनऊ के शीर्ष स्तर के शिक्षण संस्थानों में से गिने जाने वाले सेंट डोमिनिक सैवियो कॉलेज लिटरेचर क्लब, लखनऊ में “मीट द ऑथर” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया l इस विशेष अवसर पर विख्यात साहित्यकार और कवि के साथ-साथ,मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इंग्लिश डिपार्टमेंट के,”हेड ऑफ द डिपार्टमेंट” प्रोफेसर विकास शर्मा बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे l कार्यक्रम का स्वागत विद्यालय के प्रिंसिपल डेरिक जैक्सन ने किया गया l इस मौके पर विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस और वाइस प्रिंसिपल फादर राकेश मसीह भी मौजूद रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अंग्रेज़ी प्रवक्ता डॉ. पवन शुक्ला ने की l वहीं सार्थी फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष संजय डेविड ने कार्यक्रम का कार्यभार संभाला और संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई l इस कार्यक्रम का मकसद आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में सृजनात्मक दृष्टिकोण के प्रति स्टूडेंट को जागरूक करना था ताकि साहित्य के प्रति भी छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ सके l इस मौके पर कॉलेज पहुंचे मुख्य अतिथि प्रो. विकास शर्मा ने अपनी लोकप्रिय और चर्चित कृतियों जैसे – “मीडिया रेवोल्यूशन 2030”, “सना”, “लव इज़ नॉट टाइम्स फूल”, “एशेज़ एंड फायर”, “नेवर टुगेदर नेवर अपार्ट”, “आई.ए.एस. टुडे”, “बियॉन्ड द रेनबो” और हिंदी की चर्चित रचना “राह के पथिक” पर विस्तार से चर्चा की l उन्होंने साहित्य की सामाजिक भूमिका, युवा पीढ़ी के लिए लेखन की प्रेरणा और पुस्तक–संस्कृति के महत्व पर रोशनी डाली l इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. शालिकराम पांडेय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए,कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई l इस कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय टूरिज्म डिपाटर्मेंट की डायरेक्टर प्रोफेसर अनुपमा श्रीवास्तव को गेस्ट ऑफ ऑनर उपाधि से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l विद्यालय के अंग्रेज़ी के छात्रों ने विशेष रुचि दिखाई और उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका प्रो. विकास शर्मा ने अत्यंत सटीक और प्रभावशाली जवाब भी दिया l कार्यक्रम का संचालन बड़े ही गरिमामय ढंग से हुआ l इस अवसर पर अनेक साहित्यप्रेमी, शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे l