BBAU के आरोपी विभागगाध्यक्ष पर हुई FIR आशियाना थाने ने लिया एक्शन

By | June 12, 2025

इस समय शैक्षणिक संस्थानों में अक्सर यौन शोषण के मामले सामने आते देखे गए हैं l लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के,”बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी” से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है l इस मामले में BBAU के एक शोध छात्र ने,एक विभागाध्यक्ष पर,यौन शोषण के आरोप लगाए हैं l शोषण किए गए छात्र कहना है,कि उसने ईमेल और रजिस्टर डाक द्वारा भी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को लिखित शिकायत भेजी है l अब जरा इस पूरे मामले में परत-दर-परत हकीकत को जानते हैं l दरअसल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के पर्यावरण माइक्रोबायोलॉजी विभाग से पीएचडी कर रहे शोध छात्र आशीष कुमार का आरोप है,की बीते 1 वर्ष से उसका उत्पीड़न विभागाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा लगातार किया जा रहा है l पीएचडी छात्र आशीष का कहना है,कि उसने शर्म के मारे कभी आवाज नहीं उठाई l यही नहीं प्रताड़ित छात्र आशीष ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं l शिकायतकर्ता आशीष कुमार के मुताबिक विभागाध्यक्ष ने बीते एक वर्ष में कई बार उसे अश्लील वीडियो दिखाएं l उसके साथ अनैतिक कुकृत्य करने की भी कोशिश की गई l यही नहीं जब विभागाध्यक्ष का दिल नहीं भरा,तो उन्होंने तमाम अश्लील गतिविधिया करने के लिए आशीष पर दबाव बनाने की कोशिश की l लेकिन आशीष ने हिम्मत दिखाई और विश्वविद्यालय प्रशासन से लिखित तौर पर विभागाध्यक्ष राजेश कुमार की शिकायत की है l यही नहीं आशीष ने ईमेल के द्वारा भी शिकायत यूनिवर्सिटी के कुलपति के साथ-साथ,खुले तौर पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर से भी इस पूरे प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई है l प्रताड़ित किए गए छात्र आशीष ने इस पूरे मामले में हाई लेवल जांच करने की मांग के साथ-साथ आरोपी विभागाध्यक्ष राजेश कुमार को सस्पेंड किए जाने की गुहार लगाई है l ताकि जांच को प्रभावित न किया जा सके l शिकायतकर्ता शोध छात्र आशीष कुमार ने मांग की है,कि अगर विभागाध्यक्ष राजेश कुमार प्रशासनिक पद पर बने रहेंगे तो वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं l अब यह पूरा मामला मीडिया की सुर्खियों में लगातार बना हुआ है l शहर के लगभग हर बड़े अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से छापा है l “बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी” के कुलपति राजकुमार मित्तल के मुताबिक मामला उनके संज्ञान में है और मामले की आंतरिक कमेटी जांच कर रही है l इधर शिकायतकर्ता पीएचडी छात्र आशीष कुमार आशियाना थाने में मुकदमा भी दर्ज कर दिया है l आशियाना पुलिस ने इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 / 3 और 352 में आरोपी विभागाध्यक्ष राजेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है l अब फिलहाल देखना यह है,कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान,”बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी” के अंदर विभागाध्यक्ष के इस शर्मनाक कारनामे के बाद,विश्वविद्यालय की आंतरिक कमेटी उनके ऊपर क्या एक्शन लेती है ? या फिर अपनी पहुंच के चलते आरोपी विभागाध्यक्ष राजेश कुमार बच निकलता है l