
*दशगात्र से लेकर तेरहवीं तक सभी कार्यक्रम गांव निवास बस्ती बंदगान जौनपुर उ प्र मे*
देश भर मे शोक सभा एवम श्रद्धांजलि महासभा व शुभचितंको ने दिया
बोले विधायक शाहगंज जौनपर
कि अपार कष्ट के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे छोटे हृदयप्रिय पुत्र दुर्गेश सिंह का शनिवार रात अचानक हृदयगति रुक जाने से मुंबई निवास पर असामयिक निधन हो गया। जिनका अन्तिम संस्कार रविवार को मुंबई के तुर्भे श्मशान भूमि में हुआ।
सोमवार सायं 5 बजे तक हमारे समस्त स्वजन पैतृक आवास/गांव बस्ती बंदगान जौनपुर पहुंचेंगे और दशगात्र से लेकर तेरहवीं तक का बाकी का सारा श्राद्ध कर्म वहीं से संपन्न होगा।
वही पिता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह भी
मंगलवार को जौनपुर पहुंच रहे पारिवारिक सूत्रो ने कहा कि बस्ती बंदगान ब्लाक खुट्टहन जौनपुर शाहगंज मार्ग पर पैतृक गांव स्थित है ।