
समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट
सेवा मे
श्रीमान
राघवेन्द्र सिह राजू जी
वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री जी
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
पश्चिमी प्रदेश क्षत्रिय महाकुंभ का निमंत्रण-
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा रामपुर जनपद मंडल मुरादाबाद बार्षिक होली मिलन समरोह पर्व के शुभ अवसर पर विशाल क्षत्रिय महा कुंभ का आयोजन कर रहा है इस क्षत्रिय महाकुंभ के अवसर पर आपकी व समस्त संगठन पदाधिकारियो की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
आप से यह भी अनुरोध है कि आप रामपुर जनपद की ऒर से माननीय क्षत्रिय कुल भूषण पूर्व सांसद मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कुंवर हरिवंश सिह जी से भी कार्यक्रम मे आने का अनुरोध कर स्वीकृति प्रदान कराए देश एवं प्रदेश के अन्य जिम्मेदार पदाधिकारी गण को भी कार्यक्रम मे आने का अनुरोध कर दें
ताकि रामपुर का क्षत्रिय महाकुम्भ कार्यक्रम आम से खास बन सके।
कार्यक्रम स्थल -ज्ञान सरोवर बैंकट हाल, साईं विहार, ज्वालानगर, रामपुर
दिनांक 23 मार्च 2025
समय -9 बजे प्रातः शोभा यात्रा से प्रारम्भ होगा जो कृष्णा मंदिर से चलकर कार्यक्रम स्थल तक रहेगी जहाँ महाकुंभ पर क्षत्रियों का महाकुंभ मेला रहेगा
सादर अभिवादन सिह
राजेंद्र सिंह (अध्यक्ष )
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा रामपुर 9997575756,
7906893390