9 मार्च को रसड़ा कूच करेंगे कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह

By | February 22, 2025

लखनऊ से योगेश गुप्ता की रिपोर्ट

.खास खबर महासभा लखनऊ से
लखनऊ राजधानी उ प्र
*22 फरवरी 2025*
*9 मार्च रसडा कार्यक्रम मे कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिह शामिल होगे*
*9 मार्च रसडा बलिया कार्यक्रम भव्य हो सारे संगठन एक हो मंत्री दयाशंकर सिह*
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सिंगरामऊ सबसे प्राचीन एक नाम
9 मार्च कार्यक्रम मे उपस्थित रहूँगा
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिह से कार्यक्रम प्रभारी चंद्रिमा सिह से वार्ता
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पूर्वांचल क्षत्रियों के महाकुंभ को ऐतिहासिक एकजुटता बनाने मे कार्यक्रम से जुडे लोगों ने ताबड तोड प्रयास शुरू  किए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिह को 9 मार्च का निमंत्रण मिला जिसको उन्होंने स्वीकृति प्रदान किया परिवहन मंत्री दयाशंकर सिह ने कहा कि सारे राजपूताना संगठनो से वार्ता किया जाय हमारे समाज मे सामूहिक एकता जरूरी कुंवर हरिवंश सिह जैसा व्यक्तित्व आज उम्र के 75 वे वर्ष मे इतना सक्रियता से कार्य कर हर कार्यक्रमो मे रहते गर्व की बात हमे मिलकर सामूहिक एकता पर वार्ता पहल करनी चाहिए कार्यक्रम मे बदायूँ  विधायक राजीव कुमार सिह विधायक केतकी सिह विधायक डॉ वीर विक्रम सिह शाहजहाँपुर एवम विधायक दल नेता निषाद पार्टी भाजपा रमेश हरिवंश सिह शाहगंज को भी आमंत्रित किया गया है अन्य सभी जन प्रतिनिधियों से भी वार्ता जारी सबका सम्मान किया जाय बलिया मे अश्ररोही महाराणा प्रताप मूर्ति का भविष्य मे कार्यक्रम भी तय होगा मूर्ति स्वीकृति है वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि हमारे संरक्षक सुभाष सिह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिह प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल उग्रसेन सिह एवम कार्यक्रम प्रभारी चंद्रिम‍ा सिह कार्यक्रम संयोजक लालू सिह सदस्यता अभियान प्रभारी पूर्वांचल रात दिन कार्यक्रम को सफल बनाने मे संघर्षरत है सभी क्षत्रियों को एक दिन का समय 9 मार्च को रसडा क्षत्रिय महाकुंभ को देना चाहिैए सभी आमंत्रित है
*समाचार भारतीय लखनऊ*