खाड़ी से पहाड़ी तक एकता अभियान पर राघवेंद्र सिंह राजू का बड़ा बयान

By | January 27, 2025

बदायूं से समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की स्पेशल रिपोर्ट

खास खबर बदायूँ
27 जनवरी 2025
🏹 अभिमन्यु की एक बात
बड़ी शिक्षा देतीं हैं ..
“हिम्मत से हारना,पर
हिम्मत कभी मत हारना”..
राघवेंद्र सिंह राजू
बदायूँ दातागंज प्रवास पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने खाडी से पहाडी एकता अभियान पर कहा कि समाज मे जागरूकता आई है
गलत का विरोध खुलकर कीजिए, चाहे राजनीति हो या समाज ,इतिहास ताे हमेशा आवाज उठाने वालों पर लिखा जाता है ,किसी के तलवे चाटने वालों पर नहीं
संघर्ष में जो समर्पित नही होता..
इतिहास गवाह है
वो कभी चर्चित नही होता फिलहाल स्पष्ट रूप से कह दूं कि किसी संग्राम मे तटस्थता का कोई स्थान नही होता है….इसलिये जान लीजिये कि राष्ट्रहित और हिंदुत्व ,क्षत्रियों के हित के लिए खुल कर लिखना,बोलना,समर्थन करना और लड़ना सबके बस की बात नहीं होती….क्योंकि युद्ध में “योद्धा” भाग लेते है कायर नहीं…..और इस देश का प्रत्येक वह व्यक्तित्व जिसकी रक्त शिराओं मे सनातन का तेजस्वी लहू दौड़ रहा है वो योद्धा के रूप मे इस धर्मयुद्ध मे अपनी भूमिका अदा कर रहा है….बाकी जयचंदों,शिखंडियों,मंथराओं की न तब कमी थी और न ही अब……सावधान और एकजुट तो हमे रहना है…और हम रहेंगे भी….आखिर देश और धर्म की रक्षा मे अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अपने पुरखों के सवालों का जवाब हमे ही देना है…है कि नही…ना थके कभी पैर
ना कभी हिम्मत हारी है…
परिवर्तन संसार का नियम हैं,
कभी तो दिन बदलेंगे…
इसी सोच से
ज़िन्दगी का सफर जारी है…*कहते है इतिहास अपने आप को कभी ना कभी दोहराता है
आज मुझे महाभारत का एक पृसंग याद आ रहा है !!
# मगर महाभारत हमे एक बात सीखाती है कि किसी भी धर्म युद्ध में अंत में जीत सत्य की होती है !! ।
समाचार भारतीय बदायूँ