
समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट
एक कोशिश ऐसी भी…
जैसा कि आपको पता है कि संस्था द्वारा कई जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा को गोद लिया गया है । ऐसे कुछ बच्चे जो पढ़ने में बहुत अच्छे हैं भविष्य में कुछ करना चाहते हैं परंतु परिस्थितियां उनके विपरीत हैं । कुछ के मम्मी पापा नहीं है कुछ के पास मां-बाप है तो पैसा नहीं है और ऐसी बहुत सारी विपरीत परिस्थितियों है जिनकी वजह से बच्चे चाह करके भी अपनी पढ़ाई को कंटिन्यू नहीं कर पा रहे थे ऐसे कई बच्चों की शिक्षा को संस्था द्वारा उनकी गोद लिया गया है ताकि बच्चे पढ़ कर आगे भविष्य में कुछ कर पाए और अपने परिवार का भरण पोषण स्वयं कर पाए।
यदि आप लोगों का सहयोग ना मिले तो हम भी अकेले कहां तक किसकी मदद कर पाएंगे। इसी कड़ी में प्रभु का अवतार बनकर सामने आई रिक्शा गुप्ता जी जिन्होंने एक बिटिया जो की 12वीं की छात्रा है उसकी जनवरी और फरवरी की फीस भरने का फैसला लिया। 2 महीने की फीस 7600 आपके द्वारा चेक प्रदान किया गया स्कूल के नाम। बता दे हम आपको की जी बिटिया की फीस आपके द्वारा भरी गई है वह बिटिया बहुत ही होनहार है और प्रभु ने चाहा तो कुछ बड़ा करके दिखाएंगी भविष्य में 🙏🏻🙏🏻
इसी कड़ी में उनके छोटे भाई की शिक्षा का भी योगदान संस्था करती आ रही है जनवरी और फरवरी की ₹6000 की फीस का चेक संस्था द्वारा प्रदान किया गया दोनों बच्चों की मां को क्योंकि दोनों बच्चे स्कूल गए थे तो चेक कलेक्शन के लिए उनकी माताजी आई थी।
इन दोनों बच्चों के ने अपने पिताजी को कई वर्ष पहले ही खो दिया है इसलिए माताजी पर अकेली जिम्मेदारी आ पड़ी है इसी परेशानी को देखते हुए संस्था निरंतर प्रयासरत रहती है कि दोनों बच्चों की पढ़ाई में कोई भी बाधा ना आने पाए 🙏🏻🙏🏻
इसी तर्ज पर यदि आप भी किसी बच्चे की फीस में मदद करना चाहते हैं तो संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क सूत्र
वर्षा वर्मा
8318193805