
वरिष्ठ संवाददाता प्रकाश सिंह बिष्ट के साथ, चीफ फोटो जर्नलिस्ट पंकज जोशी की रिपोर्ट…..
पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ०प्र०
(राज्यपाल सूचना परिसर)
—–
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत राजभवन में आयोजित
हुआ नुक्कड़ नाटक
—–
भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का दिया संदेश
——-
लखनऊः 20 सितम्बर, 2024
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत राजभवन में निरंतर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंृखला में आज भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा जलवायु, प्रकृति, जल संरक्षण एवं स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक ‘नई सोच’ की प्रस्तुति राजभवन के छोटे लाॅन में की गयी। नाटक के जरिये वैश्विक तापन के मुद्दे को ज्वलन्त तरीके से उठाया गया एवं जल संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण के उपाय बताए गये। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने जल, वायु, ध्वनि प्रदूषण तथा वृक्ष के कटने से होने वाले नुकसान एवं उसे रोकने के उपाय भी बताए। अपने प्रभावी नाट्य प्रस्तुति में भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने, पर्यावरण सुरक्षा के लिए पाॅलीथीन का प्रयोग नहीं करने, यत्र-तत्र कूड़ा नहीं फेंकने, आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता को अपनाने एवं हर प्रकार की गंदगी को दूर भगाने का आह्वान किया। नुक्कड़ नाटक का निर्देशन श्री सरबजीत सिंह ने किया।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डा0ॅ पंकज एल0 जानी, विशेष सचिव श्री राज्यपाल श्री प्रकाश गुप्ता, राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी व अध्यासितगण तथा भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
—-
राजभवन