राजसत्ता मे भाजपा को क्षत्रपो अगडे समाज की अनदेखी पडी भारी । ठाकुर भानुप्रताप सिह

By | June 21, 2024

राजसत्ता मे भाजपा को क्षत्रपो अगडे समाज की अनदेखी पडी भारी । ठाकुर भानुप्रताप सिह
किसानों की समस्याओं का केंद्र व प्रदेश सरकार अनदेखी कर रही
हरिद्वार का राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक रहा
24 जून को फर्रुखाबाद बैठक जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन भानु राघवेन्द्र सिह राजू प्रकरण को लेकर ज्ञापन
किसानआयोग का गठन जरूरी

समाचार भारती के लिए मुख्य संपादक मनीष गुप्ता की रिपोर्ट ।

लखनऊ 21 जून 2024
भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिह ने कई पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी इस मौके पर उन्होंने कहा, कि किसान आयोग का गठन होना चाहिए और एमएसपी लागू करे सरकार ।अन्नदाता ही भाग्य विधाता है । बख्शी तालाब लखनऊ मे माता चंद्रिकादेवी पीठ पर पदाधिकारियों संग दर्शन बुद्धि शुद्धि हवन के जिला प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देकर कहा, कि संगठन को मजबूत करे । राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने, मीडिया को बताया कि किसने की समस्याओं को लेकर हमारा संगठन पिछले कई वर्षों से लगातार कार्यरत है और अब हम आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई भी पड़ेंगे । योग दिवस पर वह आज गोंडा मे मौजूद रहे । वहीआगामी 24 जून को फर्रुखाबाद बैठक करेंगे । बाद मे जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देगे । बैनामा धारको को शिया बोर्ड वक्फ के नाम पर नोटिस भेजने के खेल से फर्रुखाबाद जिले मे तमाम लोग परेशान मानसिक उत्पीड़न का बराबर शिकार हो रहे हैं । रंगदारी मांगने वाले गैंग पर कड़ी कार्रवाई न होने और गैंग पर कडी कार्यवाही न होने और हमारे संगठन राष्ट्रीय प्रवक्ता,राघवेन्द्र सिह राजू प्रकरण पर शासन प्रंशासन के सुस्त रवैया के साथ-साथ माफिया साजिद इकबाल गैंग द्वारा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी को लगातार जान से मारने की धमकी मिल मिलने की कड़ी आलोचना करते हुए,ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने चेतावनी भी दी । ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने आगे कहा की मुख्यमंत्री के आदेशो को नौकरशाह अनदेखी कर रहे । जबकि पूर्व जिलाधिकारी संजय सिह,पुलिस अधीक्षक अशोक मीना, पूर्व नगर मजिस्ट्रेट दीपाली को सारी जानकारी थी व उन्होंने कडी कार्यवाही भी किया । बावजूद इसके लगातार धमकी मिलने का सिलसिला और जमीनों पर नोटिस भेजने कि वक्त बोर्ड की चाल लगातार कामयाब हो रही है भारतीय किसान यूनियन प्रशासन की इस अनदेखी को बर्दाश्त नहीं करेगा ।