जिला रामपुर के सभी निकायों में पीएम स्वनिधि गलियारा बनाया जायेगा, इसके लिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए।

By | January 5, 2024

(ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती)

रामपुर जिले के सभी स्ट्रीट वेंडर व्यवस्थित होंगे। सभी निकायों में बनेगा पीएम स्वनिधि गलियारा। इसके लिए ज्वालानगर की तर्ज पर सभी निकायों में पीएम स्वनिधि गलियारे बनाए जाएंगे। इस बावत जिलाधिकारी ने सभी निकायों को जमीन चिन्हित करने के आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद निकायों के स्तर पर जमीन चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। जिले के सभी निकायों में जाम की समस्या आम है। वजह है अव्यवस्थित बाजारों का लगना। इसके अलावा फलों, सब्जियों और अन्य सामानों के ठेले गलियों में घूमते नजर आते हैं। ऐसे में लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें होती हैं। बिलासपुर, स्वार, टांडा, मिलक, शाहबाद आदि निकायों की भी यही स्थिति है।

लिहाजा, बाजारों को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने और रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को व्यवस्थित तरीके से स्थान देने की मुहिम शहर विधायक आकाश सक्सेना के स्तर से शुरू की गई थी। उन्होंने ज्वालानगर में प्रदेश का पहला और सबसे बड़ा पीएम स्वनिधि गलियारे का निर्माण कराया, जिसमें करीब तीन सौ दुकानदारों को सुरक्षित व स्थायी स्थान दिया गया है। इसी तरह सिविल लाइंस और गांधी समाधि के पास और गलियारे बनाने की योजना पर काम चल रहा है। ऐसे में अब ज्वालानगर की तर्ज पर ही जिले के सभी निकायों में पीएम स्वनिधि गलियारे बनाए जाएंगे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने इस बावत सभी अधिशासी अधिकाारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।