पराग के पी0आर0,ओ0 डी०पी०सिंह सेवानिवृत हुए

By | December 1, 2023

राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट

36 वर्ष की लंबी सेवा के पश्चात दुग्ध संघ लखनऊ (पराग डेयरी लखनऊ) के जनसंपर्क अधिकारी और प्रभारी प्रशासन का कार्यभार देख रहे श्री डी0पी0 सिंह 30 नवंबर 2023 को सेवानिवृत हो गए। इस अवसर पर उनके सम्मान में पराग प्रबंधन द्वारा चक चक गजरिया स्थित आधुनिक प्लांट में एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा श्री सिंह और उनके साथ सेवानिवृत हुए कार्यालय सहायक श्री अरुण कुमार खरे को माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। दुग्ध संघ लखनऊ के अध्यक्ष महोदया सुश्री शिखा सिंह तोमर और महाप्रबंधक श्री विकास बालियान द्वारा उन्हें एक ट्रॉली बैग और एक शाल देकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि श्री डी०पी० सिंह लंबे समय से पी०आर०,ओ० का कार्य संपादित कर रहे थे, और उनके संबंध मीडिया कर्मियों से बहुत ही अच्छे रहे हैं, और इस कार्य हेतु उन्हें कई बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । अध्यक्ष महोदया व महाप्रबंधक द्वारा मौके पर ही सेवानिवृत्ति देवको का भुगतान किया गया तथा श्री डी०पी० सिंह, व श्री अरुण खरे के स्वस्थ्य, सुखी भावी जीवन की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर श्री डी०पी०सिंह द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि दुग्ध संघ लखनऊ उनका परिवार रहा है और इस हेतु जब भी आवश्यकता होगी वह उपलब्ध रहेंगे, पराग डेयरी दिन प्रतिदिन तरक्की करें ऐसी उनके द्वारा कामना की गई।
सम्मान समारोह के अवसर पर वर्तमान कर्मचारियों अधिकारियों के साथ-साथ काफी मात्रा में पूर्व कर्मचारी अधिकारी आदि भी उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रूप से कर्मचारी नेता श्री जगदीश प्रसाद मिश्रा, श्री शिव प्रताप सिंह, श्री जगपाल सिंह, श्री राम जीत शुक्ला , श्री ए के दीक्षित, श्री गोपेश श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित थे।