
रिपोर्ट-इशिका सिंह
चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में भारत के सुपर स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। इस टूर्नामेंट में नीरज ने लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया है। नीरज चोपड़ा ने आज भारत को इस इवेंट में 17वां स्वर्ण पदक दिलाया है। समूचे देश को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा से एशियाड में इसी प्रदर्शन की उम्मीद की थी और वो देशवासियों के उम्मीद पर खड़ा उतरे।
(फाइल फोटो)
चीन में हो रहे इस एशियाई खेलों में भारत ने अभी तक 17 स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं। बता दें कि नीरज जैवलिन थ्रो फाइनल के पहले राउंड से ही सबसे आगे रहे। नीरज का पहला थ्रो कुछ दिक्कतों के चलते काउंट नहीं हुआ। जिसके बाद नीरज ने दूसरा प्रयास किया और 82.38 की दूरी तय की। वहीं भारत के किशोर कुमार ने भी इस इवेंट में अपना पहला थ्रो 81.26 मीटर फेंका। पहले राउंड में वो दूसरे नंबर पर रहे। दूसरे राउंड में चोपड़ा ने भाला को 84.49 मीटर फेंका। जो उनके पहले थ्रो से भी काफी आगे था। चौथे प्रयास में उन्होंने 88.88 मीटर की दूरी तक थ्रो किया।
(फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एशियाई खेलों में 71 पदक जीतने पर एथलीटों को बधाई दी और इसे भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पदक तालिका बताया। उन्होंने इस टैली को एथलीटों के अद्वितीय समर्पण, धैर्य और खेल भावना का प्रमाण बताया।