जे डी की ने किया मैथा ब्लॉक का निरीक्षण, मिली अनियमितताएं

By | July 1, 2023

 

कमिश्नर के आदेश का पालन नहीं कर पाए अफसर, जेडीसी ने खोल दी पोल

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात

कानपुर मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त ने विकासखंड मैथा का निरीक्षण कर मंडलायुक्त के 77 बिंदुओं पर किए गए कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आधे से अधिक कार्यों पर काम की कोई शुरुआत नहीं मिली। जबकि शौचालय से लेकर कार्यालय परिसर में गंदगी मिली। ब्लॉक कार्यालय के ग्रांट रजिस्टर समेत कई अभिलेख अपडेट नहीं थे। इस पर संयुक्त विकास आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त कर कमिश्नर सभी बिंदुओं पर काम करने के निर्देश दिए।
जनपद के सरकारी कार्यालयों में लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके अनावश्यक रूप से कर्मचारी उन्हें परेशान न करें इसको लेकर मंडलायुक्त ने सभी सरकारी कार्यालयों में 77 बिंदुओं को निश्चित करते हुए कार्यालय कायाकल्प करने के निर्देश दिए थे। कार्यालयों की मूलभूत सुविधाओं के साथ योजनाओं के प्रचार-प्रसार आदि पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके जिले के अफसर मंडलायुक्त के 77 बिंदुओं पर कार्य करने के प्रति संजीदा नहीं दिख रहे हैं। जिले के कार्यालयों में किए गए कार्यों का सत्यापन किया जा रहा है इसके तहत संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मंडल नरेश बाबू ने शुक्रवार की दोपहर बाद ब्लॉक कार्यालय मैथा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकासखंड के क्षेत्र पंचायत ग्रांट रजिस्टर, मनरेगा अभिलेख, आवास रजिस्टर, विभिन्न संदर्भों से आने वाले शिकायती पत्रों के बारे में निस्तारण प्रक्रिया को जांचने के लिए अभिलेखों का परीक्षण किया। लेकिन विकासखंड का कोई भी रजिस्टर अपडेट नहीं मिला। इस पर संयुक्त विकास आयुक्त ने नाराजगी जाहिर कर अभिलेखों को अपडेट करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ब्लॉक कार्यालय पर स्थलीय निरीक्षण किया। स्थली निरीक्षण के दौरान ब्लॉक मुख्यालय पर सरकारी योजनाओं की वॉल पेंटिंग योजनाबद्ध तरीके से न होने तथा बने सामुदायिक शौचालय में व्यापक पैमाने पर गंदगी मिलने पर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने एडीओ पंचायत से नाराजगी व्यक्त कर प्रश्न किया कि जब ब्लॉक के अंदर के शौचालय यह स्थिति है। ग्राम पंचायतों की स्थिति क्या होगी। वही ब्लॉक मुख्यालय पर दिब्यांग शौचालय न होने पर भी नाराजगी जाहिर की। कर्मचारी आवासों के पास खड़ी झाड़ियां व गंदगी देख उनका पारा सातवें आसमान पर चला गया। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम मैथा प्रभारी बीडीओ जितेंद्र कटियार को ब्लॉक मुख्यालय की साफ सफाई कराने के साथ सरकारी योजनाओं की वॉल पेंटिंग करवाने एवं प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांग शौचालय का निर्माण कराने के निर्देश दिए। इसी के साथ राष्ट्रीय आजीविका मिशन, समाज कल्याण विभाग, ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों की भी जानकारी ली। संयुक्त विकास आयुक्त ने कहा की मंडलायुक्त के निर्देशों के बावजूद उनके 77 बिंदुओं पर काम नहीं हो सका है। आधे से अधिक बिंदुओं पर काम की शुरुआत नहीं है और ब्लॉक मुख्यालय के अभिलेख की जरूरत तो नहीं है इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। उन्होंने ब्लॉक कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए मंडलायुक्त के 77 बिंदुओं में दिए गए कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इन बिंदुओं के कामों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के समय प्रमुख रूप से प्रभारी बीडीओ जितेंद्र कटियार, स्थापना लिपिक शैलेश गुप्ता, मनरेगा लिपिक नृपेंद्र मिश्र, एडीओ आईएसबी कुलदीप सिंह, युवा कल्याण अधिकारी नैनसी कौशल, एडीओ पंचायत वीरेंद्र पाल समेत सभी ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।