रिपोर्ट- वार्षिका प्रजापति
(फाइल फोटो)
पुरोला महापंचायत:14 जून से 19 जून तक, जिला प्रशासन ने धारा-144 को पुरोला तहसील क्षेत्र में लागू किया है. शहर छावनी में बदल गया है. आज भी प्रदर्शकारी महापंचायत के लिए पुरोला जाने की जिद पर अड़ गए. इस बीच, वे पुलिस से भिड़ गए. पुरोला में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं. यमुना घाटी में तीन बाजार बंद हैं. बड़कोट, पुरोला और नौगांव के सभी बाजार बंद हैं. वहीं पुलिस ने हिंदू संगठनों और व्यापारियों को महापंचायत के लिए पुरोला जाने से रोका. पुलिस के साथ देर तक संघर्ष के बाद प्रदर्शनकारी यहीं धरने पर बैठ गए, जिससे यहां लंबे समय तक जाम लगा रहा.
गुरुवार 15 जून को पुरोला में प्रस्तावित महापंचायत को लेकर बुधवार शाम ही जिला प्रशासन ने क्षेत्र में धारा-144 लागू कर दी थी. जिले की सीमा भी सील हो गई। व्यापारी और हिंदू संगठनों के लोग आज भी महपंचायत करने की जिद पर अड़े हैं, हालांकि क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.