राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट
25 अप्रैल 2023 को अपराहन 2:00 पराग डेयरी लखनऊ की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती संगीता वाल्मीकि की अध्यक्षता में पराग की स्थापना से सर्वप्रथम बार महिला अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में पराग के नवीन डेरी प्रांगण में उनका स्वागत किया गया। श्रीमती संगीता के साथ-साथ श्रीमती पूजा जायसवाल, श्रीमती शिव देवी, श्रीमती सुमन सिंह, श्रीमती राजकुमारी श्रीमती अर्चना चौहान आज के द्वारा नव निर्वाचित महिला अध्यक्ष महोदय का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की गई की पराग डेयरी उनके नेतृत्व में एक बार फिर नई ऊंचाइयों को पहुंचेगी। सुश्री शिखा सिंह द्वारा इस संबंध में सभी महिलाओं का धन्यवाद देते हुए कहां गया कि मेरे द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा। सर्वप्रथम सभी दुग्ध उत्पादक किसानों को भुगतान का प्रयास किया जा रहा है, कर्मचारियों की भी समस्याओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जिसके शीघ्र ही परिणाम दिखाई पड़ने लगेंगे।
इस अवसर पर श्री अमित यादव महाप्रबंधक लखनऊ का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कारखाना प्रबंधक श्री कमल किशोर, विपणन विशेषज्ञ श्री अनिल सिंह, प्रभारी प्रशासन श्री डी0पी0सिंह, प्रभारी वित्त श्री मनोज वर्मा के साथ साथ काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
