ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर
कानपुर, इस्लाम धर्म में बरकतों वाला महीना कहा जाने वाला रमज़ान, इस माह में इस्लाम के मानने वालों पर रोज़ा फर्ज़ माना गया है, यानी कि इस्लाम में सभी छोटे, बड़े, महिला व बुजुर्ग को रोज़ा रखना चाहिए, रोज़ा सूर्य उदय से पहले शहरी खा कर यानी कि फ़जर (सुबह के वक्त पढ़ी जाने वाली नमाज़) से शुरू होता है और शाम तक यानी कि सूर्य अस्त के समय तक मगरिब की अज़ान को सुनकर रोज़ा खजूर को खाकर खोलना सुन्नत माना गया है। इसी परंपरा को कायम रखते हुए बार एसोसिएशन व लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिलकर
बड़े अदब व गंगा जमुनी तहजीब के साथ इफ्तार पार्टी कराने का ऐलान हुआ। पुर खुलुश और अदब के साथ आज 28 वें रमजान के मौके पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन बार एसोसिएशन कानपुर नगर के हाल में अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी बार एसोसिएशन, अनुराग भोला महामंत्री बार एसोसिएशन, रविंद्र शर्मा अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन, सरस शुक्ला महामंत्री लायर्स एसोसिएशन, अंसार अहमद खान वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बार एसोसिएशन, ज्ञानेश्वर प्रसाद, अजय प्रताप सिंह चौहान, हरि शुक्ला, सुशील कुमार वर्मा एवं समस्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथीयों ने भी शिरकत कर इस रोज़ा इफ्तार पार्टी में सभी ने हिस्सा लिया।
