(मनीष गुप्ता, editor-in-chief, समाचार भारती)
एक कोशिश ऐसी भी…
सरकार द्वारा चलाए गए अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ मेरा मानना है कि बच्चियों को न सिर्फ बचाना है , न सिर्फ पढ़ाना है , साथ ही उनको पैरों पर खड़ा करना है। छोटे-छोटे हुनर को रोजगार में बदलकर ।उसके साथ साथ आत्म सुरक्षा के गुण सिखाना अति आवश्यक है।
यदि बच्चियां शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगी। पढ़ाई लिखाई उनकी अच्छी रहेगी तो वह मानसिक रूप से भी अच्छी रहेगी। संसार का ज्ञान होगा उन्हें। सरकार द्वारा चलाए गए 181,112 1090 आदि तरह के टोल फ्री नंबरों की जानकारी भी बच्चों को होना अति आवश्यक है।
बच्चों को यह जानकारी यदि रहेगी तो वह आगे आगे बढ़ कर समाज में लोगों की मदद कर पाएंगे और स्वयं को मुसीबत से बचा पाएंगे।
अच्छी पढ़ाई लिखाई होगी अच्छी सेहत होगी तो कॉन्फिडेंस लेवल अपने आप हाई होगा और आत्म बल मजबूत होगा।
न सिर्फ एक मजबूत परिवार की कल्पना हम कर सकते हैं बल्कि एक मजबूत समाज एक मजबूत देश की कल्पना कर सकते हैं यदि बच्चियां पढ़ी लिखी होंगी तो।
बच्चा पढ़ी लिखी होंगी तो बाहर नौकरी चाकरी भी करने जाएंगी इसलिए आत्म सुरक्षा के गुण हर कदम पर उनके काम आएंगे ऐसा मेरा मानना है इसी उद्देश्य के साथ…
एक कोशिश ऐसी भी संस्था द्वारा काश मंडी कलान मलिहाबाद स्थित एम. पी .बी पब्लिक स्कूल में दूसरे क्लास की बच्चियों के साथ-साथ 12वीं तक की बच्चियों को आत्म सुरक्षा के गुण सिखाने का मौका मिला।
जिसमें प्रिंसिपल रागिनी गुलाटी जी
चेयर पर्सन अनीता प्रधान जी
टीचर मुस्कान जी का सहयोग सराहनीय था।
आत्म सुरक्षा के गुण की ट्रेनिंग के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं संपर्क सूत्र वर्षा वर्मा 831 819 3805
