आईआईटी कानपुर ने आज अंतराग्नि के 57वें संस्करण का उद्घाटन

By | March 20, 2023

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

कानपुर, मार्च माह एक उत्साह भरे माहौल के बीच, आईआईटी कानपुर के बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक उत्सव, अंतराग्नि के 57वें संस्करण की आज पूर्ण रूप से ऑफलाइन मोड में शुरुआत की गई।

फेस्टिवल की शुरुआत आईआईटी कानपुर के आउटरीच ऑडिटोरियम में उद्घाटन समारोह के साथ हुई। इस अवसर पर प्रोफेसर शलभ, डीन, अकादमिक अफेयर्स; प्रो अर्नब भट्टाचार्य, एडीएसए (एसोसिएट डीन, स्टूडेंट अफेयर्स); प्रो. प्रतीक सेन, ADHA (एसोसिएट डीन, हॉस्टल अफेयर्स) ADHA और फेस्टिवल एडवाइजरी कमेटी (FAC) के सदस्य प्रो. विमल कुमार उपस्थित थे। समारोह में दीप जलाकर अंतराग्नि की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना की शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति से हुई। संकाय सदस्यों ने उद्घाटन समारोह में भाग लेने वालों से प्रेरणादायी वार्ता की और उन्हें चार दिवसीय आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन समारोह का समापन सभी ने राष्ट्रगान गाकर किया।