सीएसजेएमयू में होली मिलन समारोह का आयोजन

By | March 15, 2023

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर

कानपुर, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के रोज गार्डन में हुए समारोह की शुरुआत कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और आमंत्रित शिक्षकों को अबीर गुलाल से तिलक लगाकर होली की बधाई दी इसके बाद विश्वविद्यालय के संगीत विभाग ने फागों की सुरीली प्रस्तुति कर समा को बांधा समारोह में रंग व अबीर गुलाल की जगह फूलों की होली खेली गई कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी समेत सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने सभी को होली की शुभकामनाएं प्रदान की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक ने शिरकत की इस अवसर पर कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, निदेशक सीडीसी डॉ राजेश कुमार द्विवेदी समेत सभी संकायों के डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी गण आदि मौजूद रहे।