अयोध्या, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में ,स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर अभियान की शुरुआत की गई lयह शुरुआत “बृहस्पति कुंड वार्ड” से हुई lवार्ड नंबर 21 यानी बृहस्पति कुंड वार्ड की जनता के बीच जागरूकता का संदेश, बुलंद किया गया l
नुक्कड़ नाटक के जरिए करम अली पुरवा के लोगों को इकट्ठा किया गया lकलाकारों ने साफ सफाई पर ध्यान दिलाने के लिए, नाटक का सहारा लिया lमकसद था ,आम जनता को जागरूक करना और कूड़े के निस्तारण की ओर ध्यान आकर्षित करना lइस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ,कर्मचारियों, और अधिकारियों का सहयोग पूरी तरह से देखने को मिला l सैकड़ों की तादाद में मौजूद जनता ने सरकार के “स्वच्छ भारत मिशन” को समझने का प्रयास किया और यह दृढ़ निश्चय भी लिया ,कूड़ा इधर उधर नहीं बल्कि कूड़े को सही स्थान पर निस्तारित करेंगे l
