बरेली, आज बरेली के वार्ड नंबर 67 में ,मार्केट के बीचोबीच ,जनता का हुजूम उमरा , मौका था “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत ,नुक्कड़ नाटक के आयोजन का l
इस आयोजन की खास बात यह थी, कि कलाकारों ने “स्वच्छ भारत मिशन” का संदेश जनता के बीच रखने के लिए ,अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया l”स्वच्छ भारत मिशन” के तहत, प्रदेशभर की सभी नगर निकायों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है l इसी क्रम में आज “बरेली” के “वार्ड नंबर 67” में, सैकड़ों जनता के बीच “स्वच्छ भारत मिशन” के संदेश को बुलंद किया गया l
इस अभियान का मकसद है प्रदेश की जनता को स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए ,जागरूक किया जाए और अपने इस मिशन में केंद्र और प्रदेश सरकार दिन-ब-दिन कामयाबी भी हासिल कर रही है lऔर यह कामयाबी यूं ही नहीं मिली ,जैसे-जैसे जनता जागरूक होती जा रही है ,वैसे-वैसे शहरों में वातावरण भी जनता के लिए मुफीद होता जा रहा है l बरेली में जैसे ही नुक्कड़ नाटक शुरू किया गया lजनता का उत्साह देखने लायक था lमौजूद कलाकारों ने अपनी प्रतिभा के जरिए सरकार का संदेश जनता तक पहुंचाया l
