लखनऊ, “स्वच्छ भारत मिशन” की शुरुआत पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में हो चुकी है l प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज इस स्वच्छता अभियान की गूंज साफ तौर पर दिखाई दी l
शहर के राजेंद्र नगर एरिया में सैकड़ों की तादात में लोग इकट्ठा हुए ,नुक्कड़ नाटक की मदद से कलाकारों ने ,केंद्र और प्रदेश सरकार के इस मिशन की उपलब्धियों के बारे में, नाटक के अंदाज़ में प्रस्तुति की lइस अभियान का मकसद था ,शहर की जनता को जागरूक करना lसाफ सफाई के प्रति लोगों की प्रतिबद्धता को याद दिलाना lकूड़े का निस्तारण कैसे किया जाए ?और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ कैसे रखा जाए ?
इन तमाम बिंदुओं पर बुद्धिजीवियों के बीच चर्चा भी हुई lजिससे आने वाले समय में लखनऊ शहर की रैंकिंग देशभर में बरकरार रह सके और हो भी क्यों ना , लखनऊ प्रदेश की राजधानी जो है l
