नुक्कड़ नाटक के जरिए मुरादाबाद में स्वच्छता मिशन का आगाज

By | March 5, 2023

मुरादाबाद, आज से स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत प्रदेश के विभिन्न जिलों में हो चुकी है,इसके अंतर्गत स्वच्छता को लेकर आम जनता को जागरूक करने के लिए ,प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्वच्छता कैंपेन का आयोजन किया गया l मकसद था “स्वच्छ भारत मिशन नगरीय” के जरिए गंदगी से आजादी दिलाना l यानी लोगों को जागरूक करना l

जिससे अपने शहर को साफ और स्वच्छ वातावरण दिया जा सके l इसी क्रम में जिला मुरादाबाद के “वार्ड नंबर 38 बरवालान मनोरमा मंदिर”में “डोर टू डोर अभियान” के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया l इस नुक्कड़ नाटक के जरिए, मौजूद कलाकारों ने वहां की जनता को जागरूक करने की कोशिश की lअपने खास अंदाज में लोगों को समझाया की सफाई कैसे रखी जाती है और अपने आसपास के वातावरण को कैसे अनुकूल रख सकते हैं l

इस मौके पर भारी भीड़ के बीच कलाकारों ने “केंद्र और प्रदेश सरकार” के स्वच्छता मिशन को ,जनता के सामने रखा ,ताकि जनता जागरूकता के साथ-साथ साफ-सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना सके l