कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने राजस्व पुलिस की टीम से भिड़ा परिवार

By | February 15, 2023

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

*अतिक्रमण हटाने से आक्रोशित महिला ने घर के अंदर कैद कर छप्पर में लगाई आग*

*आग से जलकर मां बेटी की मौके पर ही मौत*

*आग में फंसी मां बेटी को बचाने के लिए प्रशासन ने जेसीबी से गिराया जलता छप्पर, मां-बेटी जिंदा जलीं*

कानपुर देहात के मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली गांव में ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने गई राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम देखकर कब्जा हटाने की कार्रवाई से बचने के लिए सोमवार दोपहर एक महिला अपनी बेटी के साथ खुद को घर के अंदर कैद कर छप्पर में आग लगा ली। इससे अवैध कब्जा हटाने गए टीम के लोगों में हड़कंप मच गया इससे घटना को देख अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। कमरे के अंदर फंसी मां बेटी को बचाने के लिए अफसरों के निर्देश पर जेसीबी से जलता छप्पर हटाने की कोशिश की गई जिसके बाद जलता छप्पर मां बेटी के ऊपर गिर गया और तेज हवा के लोगों से आग का गोला बन गया जिससे दोनों मां बेटी आग की चपेट में आकर जिंदा जलकर मौत का शिकार हो गई। वही मां बेटी को बचाने में एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। दिनदहाड़े हुई वीभत्स घटना से लोगों में आक्रोश पनप गया सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी मौका पाकर एसडीएम समेत पूरी टीम मौके से फरार हो गई। उधर आग में दो लोगों के जलने की खबर सीएम तक पहुंची जिसको मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है।
वही मां-बेटी को जिंदा जलता देख ग्रामीणों में व्यापक पैमाने पर आक्रोश पनप गया प्रशासनिक कार्यवाही का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम व पुलिस कर्मचारियों तथा लेखपाल को दौड़ा लिया तथा पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आक्रोश देख एसडीएम सहित उनकी टीम अपनी गाड़ियां छोड़कर मौके से भाग निकले। ग्रामीण सोमवार रात तक शव नहीं उठने दे रहे थे। मामले की जानकारी होने पर एडीजी और कमिश्नर समेत लगभग सभी आला अधिकारी घटना स्थल मैथा के मड़ौली गांव में मौके पर पहुंचे । वही अफसरों के सामने आग में जिंदा जलने वाली महिला प्रमिला के पति कृष्णगोपाल ने राजस्व टीम पर छप्पर में आग लगाकर उसे फूकने जिसमें पत्नी व पुत्री की मौत होने पर हत्या का आरोप लगाया है । जबकि वायरल वीडियो के आधार पर डीएम नेहा जैन महिला के द्वारा ही प्रशासनिक कार्यवाही में अवरोध उत्पन्न करने की दृष्टि से आग लगाए जाने की बात कही है।
*अवैध कब्जे की शिकायत पर अतिक्रमण हटवाने गई थी टीम*
मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली गांव के गेंदनलाल दीक्षित ने गांव के ही कृष्ण गोपाल दीक्षित के खिलाफ ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने की शिकायत की थी। कृष्ण गोपाल ने बताया कि 13 जनवरी को राजस्व टीम ने जेसीबी से मकान ढहा दिया। उसी शाम पीड़ित माती धरना देने पहुंचा तो एसडीएम मैथा व एडीएम प्रशासन केशव गुप्ता ने धमकाकर भगा दिया। अगले दिन मुकदमा दर्ज करा दिया। वह लौट कर पुरानी जगह पर छप्पर रखकर रहने लगा। सोमवार दोपहर एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद और एसओ रूरा दिनेश गौतम घर ढहाने के लिए फिर गांव पहुंचे। झोपड़ी के बाहर बने मंदिर व चबूतरे को ढहाया। हैंडपंप भी उखाड़ दिया। इसके बाद छप्पर गिराने लगे। इससे क्षुब्ध कृष्णगोपाल की पत्नी प्रमिला दीक्षित (44) चीखती झोपड़ी में घुसी और ‘मर जाऊंगी’ कहते दरवाजा बंद कर लिया। दरवाजा खोला तो अंदर धुआं था। प्रमिला चीख रही थी कि इन लोगों ने आग लगा दी है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चीख-पुकार के बीच जेसीबी से छप्पर हटाने की कोशिश की गई पर गिर गया। कृष्णगोपाल के मुताबिक, प्रमिला व बेटी नेहा जल गईं। इससे उनकी मौत हो गई।

*लेखपाल की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई*
मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली गांव में तैनात राजस्व लेखपाल ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की पुष्टि की थी। तहसील प्रशासन की 12 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक गांव के गेंदालाल कृष्ण गोपाल पर गाटा संख्या 1642 रकबा 0.657 हेक्टेयर भूमि जो राजस्व अभिलेखों में ऊसर दर्ज है। जिसके आंशिक भाग के रकबा 0.2050 हेक्टेयर पर झोपड़ी बनाने के साथ मंदिर निर्माण के बहाने पीलर बनाने की शिकायत की गई थी जिसकी राजस्व लेखपाल अशोक चौहान द्वारा जांच की गई और जांच में अवैध कब्जे की पुष्टि हुई थी इसके बाद 13 जनवरी को झोपड़ी हटा दी गई थी फिर से कृष्ण गोपाल दीक्षित व उनके परिजनों ने झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया जिसके बाद फिर से गेंदन लाल दीक्षित व उनके परिजनों ने पुन: डीएम से अवैध कब्जे की शिकायत की थी। डीएम के द्वारा अवैध कब्जे के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश पर तहसील प्रशासन की टीम कब्जा हटवाने गई थी जिसके बाद हादसा हो गया।

*बोले जिम्मेदार*
मड़ौली गांव की शिवम व उसके पिता कृष्ण गोपाल ने पहले ग्राम समाज की गाटा संख्या 1642 की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था। जिस पर अतिक्रमण कर कमरा बनाया था। शिकायत पर उसे हटाया गया। इसके बाद फिर से कब्जा कर झोपड़ी बना ली। एसडीएम मैथा को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिस पर सामान हटाने के लिए कहने पर नाराज महिला ने आग लगा ली। एसओ रूरा का भी हाथ झुलसा है, लेखपाल को चोट आई है। नेहा जैन, डीएम कानपुर देहात

*आरोप*

एसडीएम-लेखपाल ने गांव के दबंग के कहने पर घर गिरा दिया। आग लगा दी, जिसमें मेरी पत्नी-बेटी जिंदा जल गईं। – कृष्ण गोपाल दीक्षित